Thursday, September 3, 2009

मतल'अ या मतला या मितला

मतल'अ कहते हैं ग़ज़ल के पहले शेर को, इसके दोनों भाग एक जैसे होते हैं। इसे कभी क्षितिज या उद्गम ( शुरू होने की जगह) के बतौर भी लिखा जाता है।

م+ط+ل+ع=مطلع

मतला में त (ت) के स्थान पर तोय (ط) का उपयोग होता है।

फ़ैज़ कहते हैं -
" यही किनार-ए-फ़लक का सियाहतरीं गोशा,
यही है मतला -ए-माह-ए-तमाम कहते हैं "

No comments: