कलिमा का अर्थ है वाक्य,शब्द, वचन.
इसका दूसरा अर्थ है मूल मुस्लिम धर्मं मंत्र पढ़ना ( या इल्लाह इल'इल्लाह,मुहम्मद उल'रसूल अल्लाह)
यानी एक अल्लाह के सिवा दूसरा कोई ईश्वर नही है और मुहम्मद , उस अल्लाह के प्रेषित हैं ।
ک+ل+م+ۂ=کلمہ
- कलमा पढ़ना - मुस्लिम धर्म स्वीकार करना,अनुयायित्व करना।
-कलमा पढाना - मुस्लिम धर्म की दीक्षा देना।
- कलमा भरना-श्रद्धा रखना ।
-कलमा गो -कलमा पढने वाला(मुसलमान)
No comments:
Post a Comment