Monday, September 7, 2009

हंगाम

हंगाम (HANGAAM,HANGAM)का अर्थ है समय, काल।

ھ+ن+گ+ا+م=ھنگام

अय्याम

अय्याम (AYYAM)का अर्थ है अनेक दिन , यह यूम का बहु वचन है।

ا+يـ+ّ+ا+م=ايـّام

मुद्दई

मुद्दई का अर्थ है दुश्मन,शत्रु।

م+د+ّ+‏ع+ي=مدّعي

उल्फत

उल्फत याने प्यार,प्रेम।

ا+ل+ف+ت=الفت

इकराम

इकराम का अर्थ है इनाम,सम्मान,प्रतिष्ठा ।

ا+ک+ر+ا+م=اکرام

याद रखिये, urdu में अ,इ,उ, ऐ के लिए (ا) का ही इस्तेमाल होता है.कभी कभी इ को स्पष्ट करने के लिए
(ا) के नीचे हलन्तलगा दिया जाता है और उ के लिए (ا) के ऊपर (و) लगा दिया जाता है।

दुष्नाम

दुश्नाम का अर्थ है गाली , अपशब्द।

د+ش+ن+ا+م=دشنام

दुश्नाम-तराजी: गाली देना।-دشنامطرازي
दुश्नाम-तराशी: गाली बनाना।-دشنامتراشي
दुश्नाम दिही: गालीदेना। -دشنامدھي

Urdu Alphabet- The difference between च and प

च और प के बीच भी आप confuse होंगे क्योंकि दोनों ही अक्षरों के नीचे तीन बिन्दु होते हैं:

च = چ چـ
प=پ پـ


तीन बिन्दुओं की बात निकली है तो श भी मत भूलियेगा , लेकिंग श को लिखते हैं स की तरह और तीन बिन्दु होते हैं , नीचे के बजाय , अक्षर के ऊपर ।

=ش

अब आप लिखते हैं ,

चपल= چپل
चप्पल=چپّل
पचवाक (इसका अर्थ होता है अनुवाद) : پچواک

एक और बात चप्पल शब्द में प के ऊपर आपने (ّ) देखा,दरसल urdu में अक्षर को दोबारा लिखने के बजाय उसके ऊपर यह(ّ) orthographical mark लगा दिया जाता है,इसे कहा जाता है तशदीद ।
किसी भी अक्षर के ऊपर तशदीद लगा देने पर उस अक्षर का उच्चारण दो बार हो जाता है।

लि'आन (Annonimus के लिए)

जब मैंने "ज़ियाँ" का अर्थ बताया , तो एक सज्जन ने annonimus पोस्ट लिखा और पूछा के "लिया" का क्या अर्थ है?
उर्दू में, "लिया " तो कोई शब्द नहीं है , हाँ मगर लि'आन है , जिसका अर्थ है
१एक दूसरे का धिक्कार करना
२ पति द्वारा पत्नी पर व्यभिचार का आरोप लगाकर तलाक़ ले लेना।

ل+ع+ا+ن=لعان

फ़ैज़

फ़ैज़ याने यश,उपकार,दानशीलता।

ف+ي+ض=فيض

कुछ इश्क़ किया कुछ काम किया-फ़ैज़

वो लोग बहोत खुश किस्मत थे
जो इश्क़ को काम समझते थे
या काम से आशिकी करते थे
हम जीते जी मसरूफ रहे
कुछ इश्क़ किया
कुछ काम किया
काम , इश्क़ के आड़े आता रहा
और इश्क़ काम से उलझता रहा
फिर आख़िर तंग आकर हमने
दोनों को अधूरा छोड़ दिया।