Monday, December 8, 2008

कौन चलाये मिल का पहिया

This is the most wonderful :

कौन चलाये मिल का पहिया

कौन चलाये मिल का पहिया,मेहनत वाला हैय्या हैय्या,

कौन कमाए टका रुपैया,मेहनत वाला हैय्या हैय्या।

कौन बिछाए ये हरया वल,कौन उगाए गेहूं चावल,

गन्ना,सरसों,तोरी,घिया,मेहनत वाला हैय्या हैय्या।

कौन बुने ये लट्ठा खद्दर,तहमद,कुरता,चोली,चद्दर,

कौन सभी को करे मुहैय्या, मेहनत वाला हैय्या हैय्या।

अब तक जो मजलूम रहा है, दुःख जिस का मक़्सूम रहा है,

आया उस का दौर है भैय्या, मेहनत वाला हैय्या हैय्या।

अपनी खेती आप ही मालिक,अपनी मिल है आप ही चालक ,

अपनी कश्ती आप खेवय्या,मेहनत वाला हैय्या हैय्या।

ख़त्म हुई बेगार गुलामी,आई है सरकार अवामी,

मरती है खर्कार की मैय्या,मेहनत वाला हैय्या हैय्या।

जागे हैं हारी बेगारी, मजदूरों की आयी बारी,

बदलेगा अब सेठ रुइय्या ,मेहनत वाला हैय्या हैय्या।

हम भी इन का हाथ बताएं, हम भी एन के आड़े आयें,

इंशाजी हाँ करो तिहैय्या ,मेहनत वाला हैय्या हैय्या।

हम भी इन्हीं की मेहनत खाएं, आज से इनकी महिमा गाएं,

इंशाजी हाँ,करो तिहैय्या,मेहनत वाला हैय्या हैय्या।

ग़ालिब

गई वोह बात के हो गुफ्तगू तो क्यों कर हो
कहे से कुछ न हुआ " फिर कहो " -तो क्यों कर हो?
हमारे ज़हन में इस फिक्र का है नाम विसाल
के गर "न हो "तो कहाँ जाएँ " हो " - तो क्यों कर हो ?
अदब है और यही कशमकश तो क्या कीजिए ?
हया है और यही गो मगो- तो क्यों कर हो ?
तुम्हीं कहो के गुज़ारा सनम परस्तों का
बुतों की हवा गर ऐसी ही खु -तो क्यों कर हो?
उलझते हो तुम अगर देखे हो आइना
जो तुम से शहर में हों एक दो- तो क्यूँ कर हो?
जिसे नसीब हो रोज़ स्याह मेरा सा,
वोह शख्स दिन न कहे रात को- तो क्यों कर हो?
हमें फिर उन से उम्मीद और उन्हें हमारी क़द्र?
हमारी बात बात ही पूछें न वोह -तो क्यों कर हो ?
ग़लत न था ' हमें ख़त पर ' गुमानतसल्ली का
न माने ' दीद, दीदार जो ' -तो क्यों कर हो?
बताओ उस मशर को देख कर के मुझ को करार ,
ये नेश हो रग-ऐ-जान में फरो- तो क्यूँ कर हो?

मुझे जुनून नहीं ग़ालिब वले बकूल-ऐ-हज़रत
फिराक-ऐ-यार में तस्कीं हो तो- क्यूँ कर हो?