बुत का मतलब है मूर्ती,प्रतिमा, प्रेमिका , वो जो चुप बैठा हो, चुप रहने वाला।
बुतकदा या बुतखाना का अर्थ है मन्दिर या मूर्ति गृह या प्रेयसी का घर ।
बुत परस्त याने मूर्तिपूजक,प्रेमी। इस शब्द को कभी कभी हिन्दुओं के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
बुत= ب+و+ت=بوت
बुतखाना=بوتخان
बुतकदा=بوتکدا
बुतपरस्त= بوتپرست
This is for all those who love urdu,would like to Read and write Urdu.
Wednesday, August 26, 2009
सुना करो मेरी जान इन से उन से - कैफ़ी आज़मी
सुना करो मेरी जान, इन से उन से अफ़साने
सब अजनबी हैं यहाँ , कौन किसको पहचाने
यहाँ से जल्द गुज़र जाओ काफिलेवालो !
हैं मेरी प्यास के फूँके हुए ये वीराने ।
मेरे जूनून-ए-परस्तिश से तंग आ गए लोग
सुना है बंद किए जा रहे हैं बुतखाने
जहाँ से पिछले पहर कोई तश्न काम उट्ठा
वहीँ पे तोड़े हैं यारों ने आज पैमाने
बहार आए तो मेरा सलाम कह देना
मुझे तो आज तलब कर लिया है सहरा ने
हुआ है हुक्म कि कैफ़ी को संगसार करो
मसीह बैठे हैं छुप के कहाँ ख़ुदा जाने।
सब अजनबी हैं यहाँ , कौन किसको पहचाने
यहाँ से जल्द गुज़र जाओ काफिलेवालो !
हैं मेरी प्यास के फूँके हुए ये वीराने ।
मेरे जूनून-ए-परस्तिश से तंग आ गए लोग
सुना है बंद किए जा रहे हैं बुतखाने
जहाँ से पिछले पहर कोई तश्न काम उट्ठा
वहीँ पे तोड़े हैं यारों ने आज पैमाने
बहार आए तो मेरा सलाम कह देना
मुझे तो आज तलब कर लिया है सहरा ने
हुआ है हुक्म कि कैफ़ी को संगसार करो
मसीह बैठे हैं छुप के कहाँ ख़ुदा जाने।
कलमा या कलिमा
कलिमा का अर्थ है वाक्य,शब्द, वचन.
इसका दूसरा अर्थ है मूल मुस्लिम धर्मं मंत्र पढ़ना ( या इल्लाह इल'इल्लाह,मुहम्मद उल'रसूल अल्लाह)
यानी एक अल्लाह के सिवा दूसरा कोई ईश्वर नही है और मुहम्मद , उस अल्लाह के प्रेषित हैं ।
ک+ل+م+ۂ=کلمہ
- कलमा पढ़ना - मुस्लिम धर्म स्वीकार करना,अनुयायित्व करना।
-कलमा पढाना - मुस्लिम धर्म की दीक्षा देना।
- कलमा भरना-श्रद्धा रखना ।
-कलमा गो -कलमा पढने वाला(मुसलमान)
इसका दूसरा अर्थ है मूल मुस्लिम धर्मं मंत्र पढ़ना ( या इल्लाह इल'इल्लाह,मुहम्मद उल'रसूल अल्लाह)
यानी एक अल्लाह के सिवा दूसरा कोई ईश्वर नही है और मुहम्मद , उस अल्लाह के प्रेषित हैं ।
ک+ل+م+ۂ=کلمہ
- कलमा पढ़ना - मुस्लिम धर्म स्वीकार करना,अनुयायित्व करना।
-कलमा पढाना - मुस्लिम धर्म की दीक्षा देना।
- कलमा भरना-श्रद्धा रखना ।
-कलमा गो -कलमा पढने वाला(मुसलमान)
urdu alpabet - The palatals
The palatals jim (ج) and ch (چ) have their corresponding letters as ज and च whereas chh (چھ) and jhaa (جھ) have their reciprocals in devnaagri as छ and झ in devnaagri.Intrestingly when conjugated with other letters, the pure form would loose and the letters would appear in following form :
च = چ,چـ
छ=چھ
ज=ج
झ=جھ
The three dots below the letter denote ch or च (چـ) or pa or प (پ) , प and च should not be confused be confused amongst each other. "ch " has an angle above it where as pa is a simple line .
च = چ,چـ
छ=چھ
ज=ج
झ=جھ
The three dots below the letter denote ch or च (چـ) or pa or प (پ) , प and च should not be confused be confused amongst each other. "ch " has an angle above it where as pa is a simple line .
Subscribe to:
Posts (Atom)