Monday, August 17, 2009

हिज्र

हिज्र का अर्थ है वियोग,जुदाई ।

ھ+ج+ر=ھجر

वस्ल

वस्ल का अर्थ है मिलाप,मिलन ।

و+ص+ل=وصل

"Vasl" means union or meeting.

वफ़ा

वफ़ा का अर्थ है प्रतिज्ञा पालन , वचन पूर्ति ,भक्ति, एकनिष्ठा, प्रेम।

و+ف+ا=وفا

अहद

अहद भिन्न भिन्न अर्थों में उपयोग किया जाता है , अहद का अर्थ है:
१ प्रतिज्ञा या वचन ।
२ काल या युग ( अहद-ए-संग= प्रस्तर युग)
३ राज्य या सत्ता ।

ع+ح+د=عحد

English: "Ahad" is used for many different means :

1) It is used as  a noun and means decesion" or affirmation
2) Its also used as a noun meaning age or period. For example "Ahad-e-sang" means stones age.

तर्क

तर्क का अर्थ है विस्मरण या भूल जाना

ت+ر+ک=ترک

English: "Tark" means to forget, to erase from memory.

ख़ाक

ख़ाक का अर्थ है धूल,मिटटी या राख :

خ+ا+ک=خاک
English: "Khaak" means dust or ash.

दीद

दीद याने नज़र या दृष्टि :

د+ي+د=ڈيد

English : "Deed"  means eyes. It also means the capacity to view or "Vision".  The word forms a base for another word "Deedaar"( हिंदी - दीदार ) which means sight or view.
The word leads to another famously used phrase called " Deedaar-e-Yaar (हिंदी- दीदार -ए -यार )  which means glimpse or  sight of one's lover.

कब तक दिल की खैर मनाएं-फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

कब तक दिल की खैर मनाएं, कब तक रह दिखलावेंगे
कब तक चमन की मोहलत दोगे,कब तक याद न आओगे

बीता दीद उम्मीद का मौसम, खाक उड़ती है आंखों में
कब भेजोगे दर्द का बादल, कब बरखा बरसाओगे

अहद-ए-वफ़ा या तर्क-ए-मोहब्बत जो चाहो सो आप करो
अपने बस की बात ही क्या है,हम से क्या मन्वाओगे

किस ने वस्ल का सूरज देखा , किस पर हिज्र की रात ढली
गेसुओं वाले कौन थे क्या थे, उन को क्या जतलाओगे

फ़ैज़ दिलों के भाग में है घर भरना भी लुट जाना भी,
तुम उस हुस्न के लुत्फ़-ओ-करम पर , कितने दिन इतराओगे ?




दार

दार का अर्थ है घर,स्थान,जगह।

د+ا+ر=دار
फ़राज़ दार का अर्थ है ऊंची जगह या स्वर्ग .

English: "Daar" means place or home. In the earlier post a word "Faraaz" has been used, Faraaz means Elevated and hence Faraaz daar means "An elevated place" also used for referrring to heaven. 

फ़राज़

फ़राज़ का अर्थ है ऊंची , ऊंचा।

ف+ر+ا+ز=فراز

"Faraz" is a very popoular name. I t means Elevation or "to get elevated", "to rise above". The word is famously used by urdu poet "Ahmed Faraz" as his pen name or Takhallus.

हस्ती

हस्ती का अर्थ है अस्तित्व , जीवन ।

ھ+س+ت+ي=ھستي

Its a beautiful word.
"Hasti" means existance, life.

ज़ेर

ज़ेर का अर्थ है नीचे , ज़ेर-ए-कदम मतलब क़दमों के नीचे, ज़ेर-ए-लब होठों के नीचे।

ز+ي+ر=زير

कहीं से लौट कर हम --- कैफ़ी आज़मी

कहीं से लौट के हम लड़खडाए हैं क्या क्या
सितारे ज़ेर-ए-क़दम रात आए हैं क्या क्या ।

नसीब-ए-हस्ती से अफ़सोस हम उभर न सके,
फ़राज़-ए-दार से पैग़ाम आए हैं क्या क्या।

जब उस ने हार के खंजर ज़मीं पे फ़ेंक दिया,
तमाम ज़ख्म-ए-जिगर मुस्कुराए हैं क्या क्या।

छटा जहाँ से उस आवाज़ का घना बादल,
वहीं से धूप ने तलवे जलाये हैं क्या क्या।

उठा के सर मुझे इतना तो देख लेने दे,
के क़त्ल गाह में दीवाने आए हैं क्या क्या।

कहीं अंधेरे से मानूस हो न जाए अदब ,
चराग तेज़ हवा ने बुझ्हाए हैं क्या क्या।