Wednesday, September 2, 2009

आँख मिलते ही बाहम छा गई - दाग़

आँख मिलते ही बाहम छा गई हैरानियाँ,
आईने की शक्ल याँ,आलम वहाँ तस्वीर का।

हाए वो दिन हो के वो दिल थाम कर तुझसे कहे ,
हाए जालिम तेरा नालाँ भी है किस तासीर का ।

नालाँ

नालाँ का अर्थ है विलाप,रुदन ,शिकायत भरी आवाज़ ।

ن+ا+ل+ا+ں=نالاں

देखा आपने, ल में आ की मात्र लगाने पर ल कैसा दिखाई देता है?

आलम

आलम का अर्थ है विश्व,संसार,परिस्थिती,माहौल ।

ع+ا+ل+م=عالم
ध्यान देने योग्य बात यह है की आलम लिखते हैं अ+अ(ع+ا) से ना की आ(آ) से ।

बाहम

बाहम का अर्थ है आपस में , परस्पर ।

ب+ا+ھ+م=باھم

बारहा

बारहा याने बार बार, निरंतर ।
ग़ालिब ने कहा है :
"बारहा देखीं हैं उनकी रंजिशें,
पर कुछ अब के सरगिरानी और है। "

ب+ا+ر+ھ+ا=بارھا