Saturday, December 20, 2008

Lesson-1

शुरू करते हैं -
ک-" क" ये उर्दू लिपि का अक्षर "काफ " के नाम से जाना जाता है। इस का उपयोग हमेशा किसी मातृ के साथ ही होता है ,ये तो आप जानते ही हैं।मिसाल के तौर पर यदि इसमें "आ" की मात्र जोड़ देन तो ये बन जाएगा "का":
کا=ک+ا
अगर आप जानते हैं की " ब " कैसे लिखा जाता है :
ب
तो आप ये भी जानते हैं के " बा " कैसे लिखा जाता है :
با
तो अब बच क्या है? बस यही के दो शब्दों को मिला कर इक नया शब्द बना लिया जाए :
کا+با=کابا
है न आसान,दिक्कत बस यही है की इस शब्द का मतलब नही है, क़ाबा लिखा जाता है जब " क़" के उपयोग से :
قابا
गलती सुधार ली, और बन गया सही शब्द
.

4 comments:

ई-गुरु राजीव said...

वाह, बहुत ही खूबसूरती से और बेहद सरल ढंग से आपने सिखा दिया.

SERAJ ANSARI said...

This blog is execelent

SERAJ ANSARI said...

Dear,
Special thanks for visiting in my blog. Do you asked about typing of words "Kh" i.e. خا کھ and other "Dh" دھ. It is not working in comment post. Other than blog comment its work properly. So visit my blog see the result.

विनय ‘नज़र’ said...

बहुत ख़ूब मियां