Friday, August 14, 2009

अहरार

अहरार बहोत अच्छा शब्द लगता है मुझे,इस के मानीं हैं, सभ्य और सज्जन लोग, उदारवादी,स्वतंत्र ।

अ+ह+र+आ+र=अहरार
ا+ح+ر+ا+ر=احرار

1 comment:

Neeraj Rohilla said...

बहुत शुक्रिया इस ब्लाग को शुरू करने के लिये,
रोज धीरे धीरे करके उर्दू के शब्द सीख रहा हूँ और कुछ पुराने अशार जिनका लगभग अर्थ ही पता था आईने की तरह जेहन में साफ़ हो रहे हैं।
आपकी इस पोस्ट में जोश मलीहाबादी के "ऐ वतन मेरे वतन" नज्म के काफ़ी शब्द आये हैं।

रेज-ए-अल्मास के तेरे खस-ओ-खाशाद में हैं,
हड्डियाँ अपने बुजुर्गों की तेरी खाक में हैं।